5109 view
Add Comment
435 मरीजों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ
बीकानेर अग्रवाल जिला सम्मेलन युवा ईकाई, मित्तल हाॅस्पिटल व मेदान्ता हाॅस्पिटल के संयुक्त प्रयास
बीकानेर अग्रवाल जिला सम्मेलन युवा ईकाई, मित्तल हाॅस्पिटल व मेदान्ता हाॅस्पिटल के संयुक्त प्रयास
बीकानेर , बीकानेर अग्रवाल जिला सम्मेलन युवा ईकाई, मित्तल हाॅस्पिटल व मेदान्ता हाॅस्पिटल के संयुक्त प्रयासों में एक मैडि़कल कैम्प का आयोजन मित्तल हाॅस्पिटल, बीकानेर में आयोजित किया गया।
इस दो दिवसीय कैम्प का उद्घाटन महापोर नारायण चोपड़ा, विधायक सिद्धी कुमारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर सोलंकी, सत्यप्रकाश आचार्य,युवा ईकाई के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल व मित्तल हाॅस्पिटल के संचालक विनय मित्तल, कान्ती अग्रवाल द्वारा किया गया।

कैम्प मे ब्लड़ शुगर, ईको, ईसीजी, एक्सरे, बी.पी., रक्त सम्बन्धित सभी जांचे निःशुल्क की गई। इस कैम्प का लाभ 435 लोगों द्वारा उठाया गया। कैम्प में सभी आयु वर्ग के मरीजों की जांच की गई। इस कैम्प में प्रमुख रूप से महिलाओं में बढ़ते हुए मौटापे को लेकर चिंतांए नजर आई। वही कुछ महिलांए डिप्रेशन की वजह से रक्तचाप की समस्याओं से जूझती नजर आई। इन सभी बीमारियों का बाहर से पधारे डाॅक्टरों ने गहनता से अध्ययन कर मरीजों को चिकित्सकीय उपचार बताऐं व सुबह के समय योग करने व घूमने की सलाह भी दी।
कैम्प में मुख्य सहयोगी के रूप में गिरधारीलाल अग्रवाल, दिपेश अग्रवाल, दिनेश गुप्ता (फोटो जर्नलिस्ट), राकेश गुप्ता, धीरज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बाल किशन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अनुज कुमार अग्रवाल ने कैम्प में मरीजों को सहयोग प्रदान किया। मरीजों के लिए व्यवस्था मित्तल हाॅस्पिटल द्वारा तथा कैम्प में मित्तल हाॅस्टिपल के डाक्टरों द्वारा भी अपनी सेवांए दी गई जिनमें डा. अजीज अहमद सुलेमानी, डा. बाघ सिंह, डा. वन्दना मित्तल, डा. ममता सिंह प्रमुख थे।
अधिक जानकारी के लिए मित्तल हाॅस्पिटल, बीकानेर के कान्तीकमल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता (9414253300) से ली जा सकती है।