4290 view
Add Comment
नोखा सीएचसी का औचक निरीक्षण
जिला कलेक्टर पूनम ने किया औचक निरीक्षण
बीकानेर, जिला कलेक्टर पूनम ने नोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर ने अस्पताल के लैबर रूम ,ऑपरेशन थियेटर,विभिन्न वार्डों ,दवा वितरण केन्द्र, डे्रसिंग रूम आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश एमओ डॉ.घनश्याम स्वामी को दिए। उन्होंने अस्पताल के बाहरी परिसर के रि€त स्थान पर यहां पहुंचने वालों के बैठने की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी से सीएचसी में स्टाफ,सफाई एवं पार्किंग आदि व्यवस्था बाबत चर्चा की।