Wednesday, 29 November 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  1530 view   Add Comment

वरिष्ठ नागरिकों को दिये गुलाब, जताया आदर सत्कार

बीकानेर वरिष्ठ नागरिकों को एकांतवास, गरीबी और समाज तथा परिवार की उपेक्षा से उबारने के लिए हेल्पेज इंडिया व  बसेरा संस्थान की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कोटगेट पर स्कूली बच्चों ने वरिष्ठ जनों को गुलाब के फूल देकर अपनत्व का अहसास करवाया और बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार के भाव प्रकट किए। हेल्पेज इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में नारायण व्यास, बीबीएमआई के संजय आचार्य, बसेरा संस्थान के अजय पुरोहित सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।  पुरोहित ने कहा कि वृद्घावस्था जीवन का स्वर्णिम दौर है वरिष्ठ नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, देखभाल तथा प्रशासन की ओर से उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों से उन्हें समय-समय पर अवगत कराया जाना चाहिये। साथ ही युवा पीढी को भी उसका दायित्व बोध कराते रहना चाहिये। उन्होंने बताया कि हेल्पेज इंडिया के कार्यक्रमों को आगे बढाने में बीकानेर में ‘बसेरा’ व वरिष्ठ नागरिक समिति सहयोग दे रहे हैं। अजय पुरोहित ने कहा कि परिवार व समाज में बुजुर्गों को सम्मान मिले साथ ही बुजुर्गों के अनुभवों से भावी पीढी को सीख भी लेनी चाहिए ताकि उन्हें अपनत्व का अहसास हो सके। हमें बच्चों में यह समझ पैदा करनी होगी कि वृद्धावस्था शारीरिक अवस्था है जिससे हम सभी को गुजरना होगा। सायं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और दायित्व तथा अधिकार पर एक परिचर्चा तथा हेल्पेज इंडिया की नई जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम टाऊन हॉल में रखा गया है।

Share this news

Post your comment