966 view
Add Comment
पचीसिया ने किया लघु उद्योग इकाईयों को कोयला आवंटित करवाने का निवेदन
बीकानेर , विनोद अजमेरा, आयुक्त (उद्योग), उद्योग विभाग, जयपुर के बीकानेर आगमन पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने आयुक्त महोदय का राजसिको, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य हेतु आवंटित आरक्षित कोयले का कोटा वितरण के संबंध में ध्यानाकर्षण कर अतिषीघ्र लघु उद्योग इकाईयों को कोयला आवंटित करवाने का निवेदन किया था। इस संबंध में 11 मार्च, 2014 को जयपुर में एक विषेष बैठक भी आयोजित की जा रही है, जिसमें सार्थक परिणाम निकलने पर राजस्थान राज्य की लघु उद्योग इकाईयों को राहत मिलेगी।
उद्योग विभाग, जयपुर के आयुक्त महोदय को बताया गया किवर्ष 2013-14 से लघु उद्योग इकाईयों को कोयला उपार्जन/वितरण करने हेतु राजसिको, जयपुर को रु. 2.31 करोड़ की राषि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है, किन्तु कोयला आवंटन नहीं होने के कारण राज्य की लघु औद्योगिक इकाईयांे का कार्य ठप्प होता जा रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास के प्रतिकूल है। इस संबंध में आपसे निवेदन है कि राजसिको प्रबंधन से वार्ता कर राज्य की लघु उद्योग इकाईयों को कोयला आवंटन शीघ्र करवाने की कृपा करावें। साथ ही कोयला वितरण पॉलिसी में संषोधन कर पंजीयन की कार्यवाही में सरलीकरण कर अनावष्यक औपचारिकताओं को कम करने, कोयला की मांग को कम न करने, सिक्योरिटी राषि ैम्ब्स् बिलासपुर के अनुपात में लेने तथा जमा राषि का समायोजन करने, इकाईयों के सुविधार्थ समस्त नियमों-शर्तों के प्रचार-प्रसार को उद्यमियों को जागरूक करने आदि आदि बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाकर कोयला आवंटन अतिषीघ्र किया जाये।