थर्मल पॉवर स्टेशन की दो इकाइयां शुरू
सूरतगढ, (विकास यादव) सूरतगढ सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की दो इकाइयां शुरू कर दी गई है। जबकि एक इकाई के अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना व्यक्त की गई है। मुख्य अभियंता पीएन सिंगल ने बताया कि थर्मल की तृतीय इकाई को 21 जुलाई की रात 10 बजे तथा पांचवी इकाई को मध्यरात्रि शुरू कर दिया गया। वर्तमान में थर्मल की चार इकाइयों से एक हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। श्री सिंगल ने बताया कि स्टेशन ट्रांसफार्मर की ट्रिपिंग के कारण 19 जुलाई को तृतीय इकाई के ट्ररबाईन के व्यवधान आने के कारण बंद किया गया था। इसी तरह बॉलयर टयूब लिकेज के कारण तथा क्षति को न्यूनतम रखने के लिए पांचवीं इकाई को बंद किया गया था। अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने दिन रात कार्य कर करीबन 37 घण्टों में ही दोनों इकाइयों को शुरू कर दिया। थर्मल की द्वितीय इकाई रख-रखाव के लिए बंद कर रखी है, जिसे अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जायेगा।