बिजली क्षमता बढाई जायेगी- गहलोत
बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में उत्पन्न बिजली संकट को चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता बढाने के लिए तीन नयें विद्युत प्लांट स्थापित किये जायेंग। प्रत्येक प्लांट में दो-दो इकाई होगी जिनसे 650 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। शनिवार को सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिजली उत्पादन में जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं उन्होनें बिजली उत्पादन में पिछली सरकार को दोषी ठहरते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए कुछ नहीं किया। जिसके कारण आज प्रदेश को इस संकट से गुजरना पड रहा है। प्रदेश में उपजें सुखे के हालात पर भी चिंता जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखे की स्थिति से निपटने के लिए उनकी सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है। सुखे से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कारगर नीती बनाई है। पानी के मुद्दें पर पूछे गये सवालों पर उन्होनें कहा कि सुखें के कारण प्रदेश में पानी का संकट भी है उन्होनें कहा आज हालात यह है कि पॉगडेम में भी पर्याप्त पानी नहीं है। इसलिए किसानों की ऐसी फसल लगनी चाहिए जिसमें पानी कम से कम खपत होना चाहिए। आमजन को पानी का महत्व समझना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नरेगा में व्याप्त भष्ट्राचार को स्वीकार करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार इस कल्याणकारी योजना में पनपें भष्ट्राचार की रोकथाम के लिए प्रभावी नीती लागु की गई है। जिसके तहत नरेगा से जुडे कुछ महत्वपूर्ण पदों पर लगे सविंद कर्मियों को स्थाई नियुक्ती की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान जब मुख्यमंत्री से कांग्रेस संगठन में फेरबदल समेत राजनैतिक पदों पर नियुक्ति के सवाल पूछे गये तो वह पूरी तरह चुप्पी साध ली गये। जब मुख्यमंत्री से बीकानेर हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन पर पूछे गये सवाल में उन्होनें कहा कि धरना एवं आन्दोलन को इतना लम्बा नहीं खींचना चाहिये। यह लोकतंत्र के हित की बात नहीं है। अधिवक्ताओं को काम पर लोटना चाहिए। क्योकि अधिवक्ताओं के आन्दोलन से आमजन को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा
बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन पर अनेक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान की मांग की, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ति प्रकोष्ट की और से एक ज्ञापन देकर कच्ची बस्तियों की सीवरेंज ड्रेनेज चौंखुटी पुल के कार्य को गति प्रदान करेंगें। राजीव गांधी प्रतिमा कमेटी एंव मानव सेवा संस्थान के शिष्टमंडल ने सोनिया गांधी व अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर मौर्डन मार्केट में राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग की है। जयनारायण व्यास ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर किसानों को पानी देने, चारा डपो खोलने, संभाग के जिलों को अकाल ग्रस्त घोषित करने कि मांग की है।