माँ त्रिपुरा भाग्य से भी बढकर देती है- कल्ला
त्रिपुरासून्दरी मन्दिर का 6ठां पाटोत्सव मनाया गया
बीकानेर, राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सून्दरी मन्दिर का आज छठा पाटोत्सव मनाया गया। खुण्डा महाराज के परिवार द्वारा आयोजित इस पाटोत्सव मे कहितार से आये बह्मानन्द महाराज, वित्त आयोग के अध्यक्ष बीडी कल्ला सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
बीस दिनों से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आज समारोहपूर्वक मनाये गये कार्यक्रम मे माता की मूर्ति का विशेष श्रृंगार व मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई। इस अवसर पर ब्रह्मानन्द महाराज ने भोजपुरी भाषा मे भजन कीर्तन सूनाये और बीकानेर से मिले स्नेह लगाव से अभिभुत होते हुए कुछ दिन और बिताने का इच्छा जताई। समारोह के मुख्य अतिथि बीडी कल्ला ने कहा कि विष्णु के अवतार आदि गुरू शंकराचार्य ने मॉ त्रिपुरा सुन्दरी का आह्वान करते हुए अपने भक्तों को अभागों को भाग्य दिये है। माँ त्रिपुरा सुन्दरी के इस भक्ती आयोजन के साथ हमे व्यसन मुक्त रहते हुए परोपकार करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम मे मन्दिर मण्डल के सदस्यों, सहयोगीयों का सम्मान किया गया जिनमे समाजसेवी हनुमान दास व्यास, श्रीलाल पुरोहित, रामगोपाल थानवी, हरगोपाल हर्ष, हीरालाल रंगा, बुलाकीदास आचार्य, मीनादेवी व्यास, पप्पूलाल श्रीमाली, मुकेश अग्रवाल, अख्तर अली, मनसूख दास बिस्सा सहित मीडियाकर्मियों का भी सम्मान किया गया जिनमे खबरएक्सप्रेस.कॉम के विमल छंगाणी, युगपक्ष के मनोज व्यास, पत्रकार परिमल हर्ष, मीडिया व मंच संचालन से जुडे संजय पुरोहित, आत्माराम भाटी शामिल थे।