नन्दोत्सव मे झुम उठे श्रद्धालू
दाऊजी मंदिर मे तीन दिवसीय पाटोत्सव आज हुई तिलक आरती, पलना, नन्द महोत्सव, भक्ति संध्या

बीकानेर, पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख देवालय श्री दाऊजी मंदिर के 111वें पाटोत्सव मे आज तिलक आरती, पलना व नन्द महोत्सव मनाकर ठाकुरजी को रिझाते हुए आनन्दित हुए।
मंदिर ट्रस्ट के पीठासीन अधिकारि व मुख्य प्रबंधक भूषण गोस्वामी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया ने कि कोलकात्ता के कोठारी परिवार द्वारा आयोजित मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे श्रद्धालुओं के साथ वैष्णवजनों ने दाऊ प्रभु की तिलक आरती की साढ़े ग्यारह बजे ठाकुरजी के पालन की प्रथम क्रिया करते हुए पलने मे झुला किया व नंदोत्सव मनाया गया। इस दौरान वैष्णव भक्ति मार्ग के पद गायन चलते रहे। इस कार्यक्रम के बाद ठाकुरजी को इत्र गुलाल और फुलों से फाग खेलाई। सायंकालीन सात बजे से देर रात्रि तक भक्ति भजन संध्या का आयोजन वत महाप्रसाद वितरण किया।
प्रंबन्धक गोस्वामी ने कहा कि आज पाटोत्सव के तीसरे दिन सुबह दस बजे फाग एव फूल मनोरथ का आयोजन किया जायेगा जिसमे विराट स्तर पर ठाकुरजी को गुलाल, इत्र, पुष्पों व रंग-पिचकारी से बड़ीफाग खेलाई जायेगी।
पाटोत्सव महाउत्सव के लिए मंदिर को नये रंग-रोगन के साथ फुलों और रंगीन लाइटांे से सुसज्जित किया गया है। कार्यक्रम मे प्रतिदिन सेवा-प्रसाद वितरित किया जायेगा।