बैद परिवार द्वारा जनरेटर भेंट किया
अपना घर आश्रम में चाँद देवी पुखराज बैद जनमंगल ट्रस्ट की ओर हुआ भेंट

बीकानेर। अपना घर आश्रम में चाँद देवी पुखराज बैद जनमंगल ट्रस्ट की और से 20 किलोवाट क्षमता का साइलेंट जनरेटर भेंट किया।
अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भेंट कार्यक्रम के दौरान भेंट कर्ता सुशिल बैद व उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस अवस पर सुशिल बैद ने अपने आने वाले वाले दिनों तेज गर्मी को देखते हुए लाईट की कटौती सम्भव जिसके दौरान अपना घर आश्रम में आवास कर रहे प्रभु आवासियों को तेज गर्मी सहन करनी पड़ सकती है इसलिये आगामी गर्मी से निजात पाने व व्यवस्था उचित बनी रहने के लिए अपना घर आश्रम में 20केवी का साइलेंट जनरेटर भेंट किया गया है।
इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, दिलीप रंगा, नरेश मितल, रमेश राठी, राजु शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत सेवादार आदि मौजूद रहें।