लाॅयन अर्चना थानवी रीजन चैयरपर्सन पद पर नियुक्त
पूरे जूनून के साथ सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का संकल्प दोहराया

बीकानेर। लाॅयन अर्चना थानवी को इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ लाॅयन्स क्लब की वर्ष 2019-2020 की रीजन चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है।
लायंस क्लब उड़ान की अध्यक्ष डाॅ विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया कि जयपुर स्थित मैरियाॅट होटल में प्रांतीय सम्मेलन के दौरान नवनियुक्त एमजेएफ लाॅयन अशोक ठाकुर ने विधिवत घोषणा कर थानवी को अपनी नई टीम में रिजन चेयपर्सन के रूप मे सम्मिलित किया।
लाॅयन आशा पारीक ने बताया कि इंटरनल एसोसिएशन आॅफ लाइंस क्लब विश्व की सबसे बडी सेवा संस्था है। लाॅयन अर्चना थानवी लांच उड़ान की फाउंडर चार्टर अध्यक्ष है तथा ग्लोबल एक्शन टीम की एरिया लीडर भी है। लाॅयन वरूणा पुरोहित ने कहा कि लाॅचन थानवी को रीजन चेयरपर्सन बनाने पर सभी लाॅयन्स साथियों एव सहयोगि सामाजिक संस्थाओं ने प्रसन्नत व्यक्त की।
अपनी नयी जिम्मेवारि की नियुक्ति पर थानवी ने प्रांतपाल शकुंतला गोयल, आगामी प्रांतपाल लाॅयन अशोक ठाकुर, पूर्व प्रांतपाल विनोद गोयल का आभार व्यक्त किया तथा पूरे जूनून के साथ सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का संकल्प दोहराया।