गोयल महावीर इंटरनेशल बीकानेर के अध्यक्ष निर्वाचित
10 निदेशको का भी हुआ चुनाव

बीकानेर। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार शर्मा व संयुक्त चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुशल कुमार शर्मा के निर्देषन में हंसा गेस्ट हाउस में महावीर इंटरनेशनल की बीकानेर शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद के लिए डाॅ नरेश गोयल केे निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई ।
आज इसी क्रम मंे 10 डायरेक्टर्स का भी निर्विरोध चयन हुआ जिनमंे क्रमश एडवोकेट महेन्द्र कुमार जैन, (चार्टर सेक्रेटरी) अजीत मल खंजाची, (चार्टर सदस्य) डाॅ जे.एस. मेहता, (विभागाध्यक्ष वेटनेरी विष्वविधालय), डाॅ शरत चन्द मेहता, (प्रभारी, राष्ट्रीय अष्व अनुसधांन केन्द्र) धर्मचन्द सेठिया, कल्याणराम सुथार, सन्देष मानसिंह का, संजय कोचर, व वीरा प्रतिनिधियों में श्रीमती सुमन जैन व डाॅ रेणुका व्यास का भी चयन हुआ ।
इस समय महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केन्द्र हाईजेनिक बेबीकिट वितरण व स्कूली बच्चों की नेत्र जांच व निषुल्क चष्मा वितरण, ब्रहद पषु चिकित्सा व उपचार, पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण, स्कूली बच्चांे में यूनिफोर्म व गर्म स्वेटर्स वितरण के साथ साथ छात्रवृति व षिक्षा सामग्री वितरण, निरक्षर कैदियांे में षिक्षण सामग्री वितरण एवं बहुउदेष्य चिकित्सा षिविरांे मंे अग्रणी भूमिका निभाकर विष्व मैत्री की भावना व प्राणी मात्र की सेवा की भावना को साकार कर अपना योगदान दे रहा है।