3651 view
Add Comment
तीरन्दाजी प्रशिक्षण शिविर 18 जून से
प्रशिक्षक कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया कि यह शिविर नित्य रूप से सुबह-शांम 2 घण्टे प्रशिक्षण दिया जाएगा
अर्जुन तीरन्दाजी संस्था द्वारा 18 जून से स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में 15 दिवसीय तीरन्दाजी प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर के संयोजक धीरज ओझा ने बताया कि इस तीरन्दाजी प्रशिक्षण में खिलाडिय़ों को अपने किट में आना होगा। खिलाडिय़ों की प्रविष्ठि 12 जून तक शांय 5 बजे तक विमल कम्प्यूटरर्स, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, में प्रविष्ठि दी जायेगी। प्रशिक्षण में तीरन्दाजी कोच कृष्णचन्द पुरोहित होगे इस प्रशिक्षण शिविर में सभी आयु वर्ग केे बालक-बालिकाएं हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में प्रशिक्षणार्थीयों को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा जाएगा।शिविर के प्रशिक्षक कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया कि यह शिविर नित्य रूप से सुबह-शांम 2 घण्टे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से तीरन्दाजी खेल के बारिकियां, उपकरण, खेल के स्तर के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा योगा, व्यायाम, एकाग्रता, लगनशीलता व बौद्धिक एवं शारिरीक विकास की जानकारी दी जाएगी।