36168 view
Add Comment
रोटरी क्लब व रोट्रेक्ट मरूधरा ने जीते मैच
रोट्रैक्ट अंकुर ने की 200 रनों की धुंआधार बल्लेबाजी
बीकानेर, रोटरी मरूधरा क्रिकेट कप 2015 के आज आयोजित मैचों मे रोटरी क्लब बीकानेर ने रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन को हराया तथा रोट्रेक्ट मरूधरा ने रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा को हराते हुए फाइनल मे प्रवेश किया।
आज हुए प्रथम मैच मे रोटरी क्लब मिडटाउन ने टाॅस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी की तथा 157 रन बनाये। मिडटाउन की ओर से उतरे ओपनर बल्लेबाज आशीष चूरा ने 57 रन बनाये। पारी की अन्तिम गेन्द पर कैच आउट हो गये। रोटरी बीकानेर से रजनीश जोशी, मनीष तापडि़या, मुकेश कुलरिया, किशोर सिंह राजपुरोहित व पदमचन्द बोथरा ने गेंदबाजी की।
मिडटाउन के टारगेट के रनों को पूरा करने के लिए रोटरी बीकानेर ने ओपनर बल्लेबाज के रूप मे मनीष बीहाणी व पदमचंद को मैदान मे उतारा। दोनो बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए 7 ओवर तक 4 रनों की साझेदारी की आठवे ओवर बल्लेबाज बिहाणी ने रिटायर्ड हर्ट लेते हुए पैवेलियन की ओर लौट गये और रजनीश जोशी मैदान मे आये। इस दूसरी जोड़ी ने मैच 17 ओवर तक लगातार खेलते कई बाउंड्री दिखाई।
मिडटाउन की ओर से कोई विकट न लेने की स्थिति मे मैच को एकतरफा साबित करते हुए जीत हासिल कर ली । मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार पदम बोथरा को मिला।
12 बजे शुरू हएु दूसरे मैच मे रोटरी मरूधरा ने टाॅस जीतते हुए पहले फिल्डिंग करने का निर्णय हुआ। रोट्रेकट मरूधरा ने ओपनर के रूप मे अंकुर शुक्ला व सुनील खटोड़ को बल्लेबाजी के लिए मैदान मे उतारा जो पारी के अन्त तक मैदान मे डटे रहे और चैको और छक्कों की बरसात करते हुए 17 छक्के और 24 चैकों की मदद से 19 ओवर और पांच गेंदो तक 266 का विराट स्कोर बना डाला। 200 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पारी की अंतिम गेंद पर अंकुर शुक्ला ने पंकज पारीक की बाल पर डाॅ अभिषेक गर्ग के हाथों मे कैच दे बैठे।
रोटरी मरूधरा ने अपनी पारी की शुरूआत करते हुए अर्पित अग्रवाल और राजेश बावेजा को ओपनर बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन पहले ही ओवर मे अर्पित अग्रवाल अपना विकेट दे बैठे। जल्दी ही विकेट गिरने का दबाव इतना रहा की 48 रन और आठवे ओवर पर पूरी टीम सिमट गई। इस मैच का मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अंकुर शुक्ला को मिला।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार आठ नवंम्बर को सुबह 9 बजे रेल्वे स्टेडियम मे होगा जिसमे रोटरी बीकानेर और रोट्रेक्ट मरूधरा खेलेंगी। मैच के बाद प्रतियोगिता के मैन आफ सीरिज और विजेता उपविजेता ट्राफी प्रदान की जायेगी।
मैच से पूर्व प्रातः सात बजे बीकानेर प्रेस क्लब इलेवन और रोटरी इलेवन के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता की विशेष कवरेज मीडिया पार्टनर के रूप मे खबरएक्सप्रेस.काॅम द्वारा की गई। आयोजन की झलकियां आप नीचे दिये वीडियों मे देख सकते है।
मेजबान कल्ब रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के साथ सहभागी एमपी काॅलोनी स्थित जय अम्बे प्लाईवुड और व्यवसायी पदमचंद बोथरा रहे।