रोटरी व रोट्रेक्ट क्लबों के बीच रोटरी मरूधरा किक्रेट कप आज से
दो दिवसीय रोटरी मरूधरा क्रिकेट कप रेल्वे मैदान मे आज से

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से रोटरी क्रिकेट कप 2018 का आयोजन आज रेल्वे मैदान मे प्रात 9 बजे से होगा।
क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि दो दिवसीय इस क्रिकेट कप में बीकानेर के सभी रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट की क्रिकेट टीम इसमे हिस्सा लेंगी। आयोजन का उद्घाटन मेयर नारायण चैपड़ा तथा काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला करेंगें।
क्लब सचिव लीग पद्धति और अन्तर्राष्ट्रीय नियमों से होने वालि इस सिरिज का पहला मैच मेजबान क्लब रोटरी मरूधरा तथा रोट्रैक्ट बीकानेर के बीच आयोजित होगा तथा दूसरा मैच रोटरी क्लब बीकानेर तथा रोटरी क्लब मिडटाउन व तीसरा मैच रोट्रैक्ट बीकानेर व रोट्रैक्ट मरूधरा के बीच होगा।
कल आयोजित होने वाले लीग रोटरी क्लब मरूधराव रोटरी क्लब मिडटाउन के बीच प्रात काली अवसर होगा तथा दोपहर के बाद ग्रुप ए व ग्रुप के विजेताओं के बीच फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा दि जायेगी।
इससे पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम मे क्रिकेट ट्राॅफी व टीम टी-शर्ट का अनारवरण प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, जितेन्द्र बोथरा, पदमचन्द बोथरा ने सभी टीम कप्तानों के साथ मिलकर किया।
आयोजन के लिये शकील अहमद, डाॅ अभिषेक गर्ग, अमित नवाल, अभिषेक दवे, सुरेश पारीक, राजीव माथुर, अरविन्द व्यास, कैलाश कुमावत, रूपिन कल्याणी, डाॅ अम्बुज गुप्ता व आनन्द आचार्य ने तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।