4494 view
Add Comment
बीकानेर के आदित्य ने नेशनल प्रतियोगिता में लागाया कास्य पर निशाना
विजयवाडा में आयोजित ओपन मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता

बीकानेर : विजयवाडा में आयोजित ओपन मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाडी आदित्य जावा व सवाईमाधोपुर यति शर्मा ने मिक्स टीम में खेलते हुए कास्यां पदक हासिल किया ।
संस्था के व्यवस्थापक व गुरू गणेश लाल व्यास एवं प्रशिक्षक अनिल चांगरा ने आदित्य जावा व राजस्थान तीरंदाजी के टीम मैनेजर भुवनेश्वर ओझा को बहुत बधाई दी।
संस्था के सदस्य हरदीप सिहं , रतन तॅवर , हनुमान जी , संजय जी , अजय जी, कमल , दिनेश जी , मनीष , रामनिवास , मुनीया जी, कविता जी, एवं लोकेश व्यास ने इसी तरह आगे ओर पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएॅ दी।