Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  4494 view   Add Comment

बीकानेर के आदित्य ने नेशनल प्रतियोगिता में लागाया कास्य पर निशाना

विजयवाडा में आयोजित ओपन मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता

बीकानेर के आदित्य ने नेशनल प्रतियोगिता में लागाया कास्य पर निशाना

बीकानेर : विजयवाडा में आयोजित ओपन मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाडी आदित्य जावा व सवाईमाधोपुर यति शर्मा ने मिक्स टीम में खेलते हुए कास्यां पदक हासिल किया ।

संस्था के व्यवस्थापक व गुरू गणेश लाल व्यास एवं प्रशिक्षक अनिल चांगरा ने आदित्य जावा व राजस्थान तीरंदाजी के टीम मैनेजर भुवनेश्वर ओझा को बहुत बधाई दी।

संस्था के सदस्य हरदीप सिहं , रतन तॅवर , हनुमान जी , संजय जी , अजय जी, कमल , दिनेश जी , मनीष , रामनिवास , मुनीया जी, कविता जी, एवं लोकेश व्यास ने इसी तरह आगे ओर पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएॅ दी।

Tag

Share this news

Post your comment