Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  3033 view   Add Comment

अन्र्तमहाविद्यालय साईक्लिंग प्रतियोगिता  मे एनएसपी रही विजेता

महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय साईक्लिंग प्रतियोगिता  

अन्र्तमहाविद्यालय साईक्लिंग प्रतियोगिता  मे एनएसपी रही विजेता

बीकानेर, बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय द्वारा महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय साईक्लिंग राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर - 15 पर आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय की विभिन्न महाविद्यालयों के साईक्लिस्टो ने भाग लिया। जिसमें डुगंर महाविद्यालय, नेहरू शारदा पीठ, एम.जी.एस.टीम, बी.जे.एस. रामपुरिया महाविद्यालय तथा रामपुरिया लाॅ काॅलेज एवं त्रि-मूर्ति डीग्री काॅलेज, घडसाना के साईक्लिस्टों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाट्न सुबह रामपुरिया लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अनन्त किषोर जोषी एवं महाराणा प्रताप अवार्डी रामकरण चैधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। 

20 कि.मी. व्यक्तिगत टायम ट्रायल प्रतियोगिता  में  प्रथम स्थान पर त्रिमूर्ति डीग्री काॅलेज के मनीष कुमार, द्वितीय स्थान  राजकी डुंगर महाविद्यालय के रामेष्वर लाल व तृतीय स्थान पर एन.एस.पी. महाविद्यालय बाबुलाल  रहे।   आॅल आॅवर टीम स्पर्धा मे प्रथम स्थान पर  एन.एस.पी. महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर  एम.जी.एस. युनीवर्सीटी व तृतीय स्थान पर  त्रि-मूर्ति डीग्री काॅलेज रही।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में  महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर के चैयरमैन नोमिनी किसन कुमार पुरोहित एवं आॅबजर्वर अमित रंगा व रामनारायण चैधरी थे।इस अवसर पर प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूदेव साईक्लिंग केन्द्र पर किया गया, जाहं खिलाडीयों को पदक एवं ट्राफी प्रदान की गई, पुरस्कार वितरण समारोह में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडी एवं भारतीय रेलवे कोच राजेन्द्र विष्नोई, गुरूदेव साईक्लिंग केन्द्र के निदेषक प्रणव डुडी एवं उत्तर पष्चिम रेलवे के खेल सचिव ओमप्रकाष जाट व हरिराम चैधरी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रसाषन व साईक्लिगं एसोषियसन ने पुलिस प्रषासन सहयोगी रहे। 

 

Tag

Share this news

Post your comment