Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  12471 view   Add Comment

रोटैक्ट क्लब मरुधरा ने जीता रोटरी मरुधरा क्रिकेट कप

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन रही उपविजेता

रोटैक्ट क्लब मरुधरा ने जीता रोटरी मरुधरा क्रिकेट कप

बीकानेर, स्थानीय रेल्वे मैदान मे रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित रोटरी मरुधरा क्रिकेट कप 2018 का खिताब रोट्रैक्ट मरुधरा ने रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन को हराकर जीत लिया।

Rotary Maurdhara Cricket Cup 2018 winner Nitin Chura आयोजन संयोजक लक्ष्मीनारायण सुथार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि राजस्थान  वूलन इंडस्ट्री के अध्यक्ष कमल कल्ला, पीडीजी अनिल माहेश्वरी, वरिष्ट रोटेरियन पदमचंद बोथरा, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुनील खटोड़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन आॅफ द सिरिज का खिताब मंयक तंवर को मिला।  उपविजेता के रूप मे रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के कप्तान आशीष चूरा को ट्राॅफी प्रदान की गई।  विजेता ट्राॅफी रोटैक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष नितिन चूरा को प्रदान की गई। विजेता उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को  ट्राॅफी की प्रतिकृति भी भेंट की गई।

मुख्य अतिथि के रूप मे कमल कल्ला ने रोटरी के सेवा कार्याे और रोटेरियन्स की प्रतिबद्धता को शहर के लिये बहुत अनुकरणीय बताया।  वहीं क्रिकेट खेल को भी रिश्तों मे बेहतरीन आयोजन बताया।  क्लब अध्यक्ष ने इस आयोजन सभी रोटरी परिवारजनों की एकजुटता को समर्पित किया। पीडीज अनिल माहेश्वरी ने इस को पूरे प्रांत 3053 मे करने के लिये प्रेरित किया।  पूर्व सह प्रांतपाल मनोज गुप्ता ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

आयोजन के दौरान कार्यक्रम का संचालन आनन्द आचार्य ने किया तथा लाइव कमैन्ट्री रोट्रैक्ट विनय हर्ष, सुरेन्द्र जोशी, दिलीप ने की।

Man of the Series Mayank Tanwarआयोजन मे डाॅ अम्बुज गुप्ता, शकील अहमद, डाॅ संदीप खरे, अमित नवाल, कैलाश कुमावत,  अरविन्द व्यास, डाॅ अभिषेक गर्ग, सीए संजय विजय,  महेश पेड़ीवाल, अभिषेक दवे, सुधीर भार्गव, रुपिन कल्यणी, राहुल माहेश्वरी, मनोज सोलंकी ने सहयोग दिया।

आयोजन के दौरान रोटेरियन महावीर रांका, मनीष तापरिया, किशन दम्माणी, सुनील सारड़ा, मुरलीधर छींपा, महेन्द्र गट्टाणी, ऋषि आचार्य, गुलाब सोनी, डीआरआर आशीष गुप्ता, शेखर आचार्य, शिवेन्द्र दाधिच, अर्पित अग्रवाल, रोट्रेक्ट विकास आचार्य, सुबोध कल्याणी, राहुल दीक्षित, आनन्द गांधी, मनीष कालरा ने शिरकत की।

Tag

Share this news

Post your comment