बीकानेर के छह खिलाड़ी हुए नेशनल रैफरी
98 मार्शल आर्टिस्टों को डिप्लोमा तथा बेल्ट दिये गये

बीकानेर, पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा मार्शल आर्ट बेल्ट व डिप्लोमा वितरण का आयोजन बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महावीर रांका, चैयरमेन नगर विकास न्यास, विशिष्ठ अतिथि सुमन जैन, गजेन्द्र सिंह राठौड चैयरमेन, महिला मण्डल ग्रुप, सुशील यादव, नगेन्द्र सिंह शेखावत, नीलम जौहरी, सुषमा राय, ज्योतिप्रकाश रंगा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नवरतनमल दफ्तरी ने की ।
संस्था की पदाधिकारी सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन के निर्देशन मंे कूडो (मिक्स मार्शल आर्ट) तथा एनबीएसआईआई गोजू रियू कराटे की ग्रेडिंग हुई जिसमें 98 मार्शल आर्टिस्टों को डिप्लोमा तथा बेल्ट दिये गये ।
इस अवसर पर मार्शल आर्ट की बेसिक तकनीकों, वूमन सेल्फ डिफेन्स तथा कूडो फाईट का प्रदर्शन भी किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष नवरतनमल दफ्तरी ने संस्था की उपलब्धीयों के बारे में जानकारी दी ।
समारोह के मुख्य अतिथि महावीर रांका ने सभी मार्शल आर्टिस्टों को उनकी उपलब्धी पर बधाई दी तथा इस कला को वर्तमान परिवेशन की जरूरत बताया ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुमन जैन ने महिला वर्ग की सुरक्षा के लिये इस आर्ट की अधिक आवश्यकता बताया ।
सोनिका सैन ने बताया कि हाल ही में खण्डाला में रैफरीशिप की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें छः खिलाड़ी अंजली व्यास, विजय सिंह चैहान, लकी शर्मा, सिद्धान्त जोशी, देवेन्द्र सिंह, योगेश्वर बारासा ने नेशनल रैफरी होने का गौरव प्राप्त किया ।
अतिथियों ने समारोह में नेशनल रैफरी का प्रमाण पत्र, बेल्ट, डिप्लोमा प्रदान किया । इस अवसर पर एकेडमी के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक नदीम हुसैन व ब्रह्म प्रकाश सर्वटे, शशांक शर्मा, योगेश शर्मा तथा स्थानीय मार्शल आर्टिस्ट मौजूद रहे ।