4404 view
Add Comment
भाद्रपद मास में सावन सी रिम-झिम
बारिश से शहर में मौसम सुहावना
बीकानेर। पिछले कुछ दिनो से चल रही उमस के बीच बुधवार का हुई रिम-झिम बारिश से शहर में मौसम सुहावना हो गया व हवाओ में ठण्डक का असर रहा। अल सुबह बादलो की आवा-जाही के बीच शुरू हुई। रिम-झिम बारिश तेज फंुहारो से सडको व गढो में पानी इक्कठा हो गया। सडको पर कचरे के साथ कीचड की स्थिति से आवगमन भी प्रभावित हुआ। भाद्रपद मास में सावन सी रिम-झिम बारिश से हालंकि दैनिक जीवनचर्या के कार्यो पर प्रभाव पडा। परन्तु बादलो की उपस्थिति व रिम-झिम बारिश की हल्की फंुहारो से हुई ठण्डक ने आमजन को राहत प्रदान की। मौसम जानकारो के अनुसार भाद्रपद मास की रिम-झिम बारिश खेती के लिए लाभदायक रहती है। शहरी क्षेत्रो के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी रिम-झिम बारिश हुई।