Wednesday, 29 November 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  3747 view   Add Comment

झमाझम बारिश में भीगी मरूनगरी

शहर में बारसात के बाद भी लगातार बढ रही झमाझम बारिश से राहत मिली

बीकानेर। शहर में बारसात के बाद भी लगातार बढ रही झमाझम बारिश से राहत मिली। बारिश के साथ चल रही हवाओं से मौसम में ठण्डक का अहसास हुआ। दिनभर रही उमस व गर्मी के बाद शाम को अचानक बादलो के आने व बारिश होने से लोगो के चेहरे एक बार फिर खिल उठे। लोगों ने सडकों व घरो की छतो पर पहुच कर बारिश में भीगने का आनन्द लिया। बारिश के कारण बिजली के जाने से भी शहरवासी परेशान हुए। झमाझम बारिश से बार फिर शहर की सडको पर पानी इक्कठा हो गया। वहीं कुछ मार्गो पर पानी का बहाव तेज रहा। बरसाती पानी के सडको पर बने गढो में भरने से राहगीरों को परेशानी हुई। सडको पर नाले व नालियों की गंदगी फिर पसरी। झमाझम बारिश के बाद लोगों ने मंदिरो, बगेचियो, पार्को में पंहुचकर सावन का आनन्द लिया। 
 

Tag

Rain,

Share this news

Post your comment