Wednesday, 29 November 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  3231 view   Add Comment

पानी आपूर्ति को लेकर हाय तौबा

गर्मी के प्रकोप ने आमजन को प्रभावित करना शुरू कर दिया

बीकानेर । गर्मी के प्रकोप ने आमजन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। आमजन गर्मी की मार के साथ पानी की कम आपूर्ति से परेशान होने लगा है। पानी की कम आपूर्ति के चलते आज गंगाशहर के नागरिकों ने जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन दिया।  भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया कि कई बार लिखित में शिकायतें करने के बावजूद भी गंगाशहर, भीनासर क्षेत्र में पानी की कम आपूर्ति के चलते आमजन को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पानी की समस्या के चलते घरों में टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है। इसमें पानी के एक माह के बिल से करीब दस गुना यादा राशि का भुगतान टैंकर चालकों को करना पड़ता है। ऐसे में गरीब आदमी के लिए पानी का टैंकर घरों में डलवाना मुश्किल हो रहा है। अत: शिघ्र समस्या का निवारण कर पानी की आपूर्ति का समय बढ़ाया जाए । 
इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम-गंगाशहर पेट्रोल प प के पास, समता भवन के पीछे, बालबाड़ी स्कूल के पास, चौपड़ा स्कूल, नई लाईन, नोखा रोड, पाबू चौक, चौरडिय़ा चौक, हरिजन बस्ती, नायकों का मोहल्ला, भीनासर आदि शामिल हैं। 
 

Tag

Share this news

Post your comment