3450 view
Add Comment
बारिश से मौसम सुहावना
उमस व गर्मी से मिली राहत
बीकानेर। पिछले कई दिनो से पड रही गर्मी व उमस के बाद बुधवार शाम को हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश से उमस से राहत मिली व ठण्डक का अहसास हुआ। सुबह से सूर्य की तपन व उमस के बाद शाम ढलते-ढलते बादलो की आवाजाही के बीच रूक-रूक कर हुई रिमझिम बारिश से आमजन को राहत मिली। बारिश के साथ चल रही ठण्डी हवाओ ने नगरवासियो को शीतलता का अहसास करवाया।