0 view
Add Comment
अभियुक्त का प्रभावी मंचन
Bikaner Drama, abhiyukt, bikaner artist,

बीकानेर। 23 जुलाई 2022, ऊर्जा थिएटर सोसायटी द्वारा नाटक "अभियुक्त " का मंचन टाउन हॉल , बीकानेर में शाम 7 बजे किया गया
नाटक की विषय वस्तु न्याय - व्यवस्था की खामियों को अभिव्यक्त करता है और सबूतों और गवाहों के आभाव में अभियुक्त के बच कर निकल जाने की संभावनाओं को केंद्र में रखते हुए न्याय - व्यवस्था में आवश्यक सुधारों की ओर संकेत करता है। एक अमरीकी नाटक से प्रेरणा लेकर स्वर्गीय एस. वासुदेव में इस नाटक का एक प्रकार से पुनर्लेखन किया है।
नाटक में अविनाश पंचारिया, अविनाश जोशी, मोहित मारू, कुशल शर्मा, यश व्यास, समर चौहान, रवि शर्मा, रिमीक सरकार आदि ने अभिनय किया तथा नाटक का निर्देशन अशोक जोशी ने किया।