Monday, 25 September 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  0 view   Add Comment

पेड़ों से है जीवन - अखिलेश प्रताप सिंह

शहर भाजपा कार्यालय में पौधरोपण

पेड़ों से है जीवन - अखिलेश प्रताप सिंह

23 जुलाई, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर माधव सिंह के निर्देशानुसार आज भाजपा कार्यालय बीकानेर मे शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम एवं श्रमदान किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य -ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व पीड़ित है वहां  हम पौधे लगाकर ही हम हमारे मनुष्य जीवन, वातावरण एवं प्रकृति में सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं पौधे हमें प्राणवायु के साथ-साथ शीतल छाया, फल , फूल ,लकड़ी  इत्यादि सामग्री अनवरत रूप से वर्षों वर्षों तक  देते रहते हैं जिला सह-संयोजक डॉ  शिव शंकर स्वामी पौधों की औषधीय महता बताई । 
सह संयोजक डॉ पारूल यादव ने बताया कि अधिकाधिक पौधारोपण से अधिक वर्षा होती है जो प्राकृतिक संतुलन के लिए उपयोगी है पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह , संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल, सह संयोजक डॉ शिव शंकर स्वामी के साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ सह संयोजक डॉ पारूल यादव , माया सोनी, मीडिया प्रवक्ता नीतू अचार्य, विशेष जनसंपर्क अधिकारी इमरान , मंडल संयोजक चांद राठौड़ , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक अरविंद सिंह शेखावत , जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेंद्र स्वामी ,भगवती जी, भारती जी राधा जी, पंकज एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर बढ़-चढ़कर पौधारोपण  किया एवं कार्यालय में श्रमदान किया।

Tag

Share this news

Post your comment