मुरलीधर नगर में आयोजित होगा आया सावन झूम के कार्यक्रम
पुण्यानंद आश्रम में होगा आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

बीकानेर, 24 जुलाई। मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति महिला प्रकोष्ठ की ओर से आगामी 7 अगस्त 22 को आया सावन झूम के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके लिए कॉलोनी के विभिन्न पार्कों का महिला समिति द्वारा निरीक्षण किया गया इसके पश्चात पूर्णयानन्द आश्रम में बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ,उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती राजकुमारी व्यास,महिला सचिव श्रीमती मंजू पारीक व श्रीमती जमना देवी व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा समिति अध्यक्ष डॉ विजय आचार्य को बताई इस पर भी विचार मंथन के पश्चात यह निश्चित किया गया आगामी 7 अगस्त रविवार साईं 4:30 से 8:00 बजे तक पूर्णयानन्द आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आया सावन झूम के आयोजित किया जाएगा जिसमें श्रावणी तीज का झूला,मिस सावन क्वीन, बनी ठनी,राजस्थानी वेशभूषा, घूमर नृत्य,फैंसी ड्रेस,नेल आर्ट प्रतियोगिता गायन,डांस,मेहंदी मांडना आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे आज की बैठक में श्रीमती ममता पारीक, श्रीमती राणी व्यास,श्रीमती प्रियंका व्यास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।