7986 view
Add Comment
स्वास्थय चेतना के लिये लगाई दौड़
हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है
बीकानेर। शरीर चुस्त व तन्दुरूस्त रहने का संदेश देने के लिये रविवार को शहर की सडक़ों पर हर आयु वर्ग के लोग साईकिल पर रैली के रूप में नजर आये मौका था अजित फाउण्डेशन द्वारा किए जाने वाले नवाचारो में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संचेतना तथा पर्यावरण प्रदूषण पर ‘‘हेल्थ ऑन व्हील्स’’ कार्यक्रम का । ईको पेडलर्स संस्था संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साईकिल यात्रा को पद्म भूषण प्राप्त प्रो विजयशंकर व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर व्यास ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य साईकिल के द्वारा जागरूकता फैलाना है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। चाहे वह खान-पान का विषय हो या फिर वाहन आदि यात्रा से जुड़ा कोई विषय। लगातार बढ़ती आरामदायक जीवनशैली से हमारे स्वास्थ्य पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। इसमें कुछ प्रत्यक्ष जिसमें हार्ट अटैक, सांस संबंधी बिमारिया, मधुमेह या फिर ऐसी ही अन्य बिमारियां अचानक हमारे जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर देती है तथा दूसरी ओर अप्रत्यक्ष रूप से हम पर्यावरण को क्षति पहुंचा कर पूरे वातावरण को दूषित कर रहे है। इन सभी के बारे में हमें सोचना होगा। एक पहल करनी होगी। स्वयं सचेत रहकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करना होगा। तभी हम कुछ सार्थक प्रयास कर पायेंगे। साईकिल यात्रा स्थानीय पब्लिक पार्क से होते हुए, कोटगेट, जोशीवाड़ा, आचार्यों का चौक तथा अजित फाउण्डेशन, सेवगों की गली तक पहुंची। इस यात्रा में बीकानेर के युवा-युवती, खिलाड़ी, विद्यालयों के बच्चे आदि शामिल हुये।