यदि आपके पास डेस्कटॉप या लेपटॉप में इन्टरनेट है और मोबाईल में भी इन्टरनेट है तो आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अब वाट्सएप एप्लीकेशन को डेस्कटॉप या लेपटॉप में चला सकतें हैं।
आप वाट्स एप को अपडेट करेगें तो एक नया ऑप्शन आऐगा "WhatsApp Web" उस पर क्लिक कीजिये और कम्प्यूटर पर गूगल क्रॉम में www.web.whatsapp.com बेवसाईट खोलिये।
यह वेबसाईट खोलने के बाद इस साईट पर एक QR कोड आऐगा और आपके मोबाईल में "WhatsApp Web" पर क्लिक करने पर आपका मोबाईल कैमरा ऑन हो जाऐगा। आप अपना मोबाईल कैमरा इस QR कोड के सामने रखिये। आपका वाट्सएप अब पीसी/लेपटॉप पर दिखाई देगा।
चुंकि यह वाट्सएप का ही सर्वर है इसलिए इसमें कोई रिस्क भी नहीं ।
आप कम्प्यूटर के 'की बोर्ड' से टाईप भी फटाफट कर सकतें हैं। अभी मैं इसी ऑप्शन से चला रहा हूँ।
यदि आपको कम्प्यूटर/लेपटॉप से लॉग आऊट करना हो तो आप वापस अपने मोबाईल के वाट्सएप के ऑप्शन में WhatsApp Web पर क्लिक कीजिये और "Log out from all computers" ऑप्शन चुनिये। आप कम्प्यूटर वाले वाट्सएप से लॉगआऊट हो जायेगें ।