मोबाइल एप वाट्सएप आज के समय मे परिवार और मित्रों के बीच कम्प्युनिकेशन का बेहतरीन साधन बन चुका है, लेकिन वाट्सएप के कारण जल्दी जल्दी आपकी स्टोरेज बहुत ज्यादा बढ़ जाती है फिर आपका मोबाइल भी धीरे होने लगता है, कई बार ये भी होता है कि अनावश्यक एक ही इमेज और विडियों आपके बहुत सारेे काॅन्टेक्ट्स से, हर ग्रुप मे से आ जाती है जिसको डिलीट करना भी रोज रोज की परेशानी खड़ी रहती है।
दुसरा आपका नेटवर्क डाटा उपयोग भी बढ़ जाता है, जो कई बार मंहगा भी साबित हो सकता है।
लेकिन वाट्सएप मे ही आपको एक सुविधा मिलि हुई है जिससे आप बारम्बार डाउनलोड होने वाली समस्या से निजात पा सकते है।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही बस थोड़ी सी सैटिंग मे चेंज करना है।
इसके लिए आप निम्न प्रकार से दिये गये से क्लिब करते जाइए
WhatsApp > Menu Button > Settings > Chats and calls > Media auto-download.
यहां आप अपनी पसंद की व्यवस्था को टीक कर सकते है।
इसके अलावा इन्टरनेट का उपयोग मोबाइल डाटा नेटवर्क अथवा ब्राॅडबैण्ड द्वारा संचालन के व्यवस्था अनुसार भी विकल्प चुन सकते है।